Mithai Movie Review
Mithai Movie Review In Hindi : Mithai को रिलीज हो के तीन साल हो गया मूवी में हमे राहुल कृष्ण, और प्रियदर्शनी, लीड रोल में देखने मिले थे मूवी Base है डार्क कॉमेडी के ऊपर Telugu language में रीलीज किया गया था इस मूवी को मूवी के बारे थोड़ा सविस्तर जानते है।
Mithai Movie Cast
- Priyadarshi
- Kamal Kamaraju
- Ajay Ghosh
- Rahul RamaKrishna
- Gayatri Gupta
Mithai Director : Prashant Kumar
Mithai Producers : Prabhat Kumar
Release Date : 22 February 2019
Movie Trailer: Youtube
IMDB Rating:4.5/10
Able Rating:3.9/10
Mithai Movie Story
स्टोरी :
मूवी में दिखाया गया है वेंकट के बारे में,वेंकट की शादी तय होती है
खुशाल चल रही जिंदगी में वेंकट को नौकरी छूट जाती उसका घर लूट लिया जाता है।
वेंकट की मंगेतर का कीमती हार चोरी हो जाता जब उसे उसे उसकी मंगेतर का
हार नही मिल पाता वह हार कहा गायब हो गया वह ढूंढने के लिए वेंकट अपनी फ्रेंड प्रियदर्शनी के साथ
चोर को ढूंढना शुरू करते है वह चोर कोन थे चोरों ने वेंकट के घर चोरी क्यू की चोरों को पकड़ने के लिए
वेंकट को किन किन परिस्थितियों का सामना कराना पड़ता है
वेंकट चोर को कैसे पकड़ता है वह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी
Mithai Movie
Info: मूवी में दिखाया गया है वेंकट की जीवन शैली को और कैसे उनकी जानी के साथ फ्रेंडशिप होती हैराहुल रामा कृष्ण ने अपने किरदार को अच्छे से निभाए रखने की कोशिश की है।
मूवी इतनी अच्छी तरह से नहीं दिखाया गई है
आधी मिक्स डार्क कॉमेडी मूवी हम कह सकते है।
प्रिय दर्शनी ने अपना काम बखूबी निभाया है मूवी ऐवरेज है
मूवी अगर आप टाइमपास के लिए देखना चाहते है तो देख सकते है
मूवी में कुछ सींस रिपीट दिखाए गए है ऐसे लगता है
कहानी को बस खींचने की कोशिश कर रहे है
राहुल रामा कृष्ण ने मूवी में जान फूकने की पूरी तरह कोशिश की है
मूवी के मधांतर तक मूवी कुछ ख़ास नहीं लगी मूवी के मध्यांतर के बाद लगता है
कुछ एक्सिटमें दिखाया जाए गा मूवी में कुछ अलग होगा लेकिन ऐसा कुछ भी नही होता
मधांतर के बाद बोरिंग से कुछ सींस देखने को मिलते है कहानी दर्शको को इंगेज बनाएं नही रख पाती
कहानी योग दिखाई गई है लेकिन कहानी दर्शको को शुरुवात में ही बोरिंग सी लग सकती है
मूवी में जादतर सींस रिपीट दिखाए गए है मध्यांतर के बाद भी कहानी में कोई ट्विस्ट नही आता है
बस कहानी आगे बढ़ती रहती है अगर बताया जाए तो यह बस एक बोरिंग डार्क कॉमेडी मूवी है
डार्क कॉमेडी के नाम पे बस एक इरेटिंग स्टोरी मूवी में देखने को मिली है
मूवी और भी अच्छी बन सकती थी मूवी अगर आप देखना चाहते है तो देख सकते है
Movie युटुब पर उपलब्ध हैं
आपकी इस मूवी के बारे में क्या राय है जरूर बताएं।
Able धन्यवाद
Question Area
Mithai Movie Release Date ?
- 22 February 2019
Mithai Movie Director Name In Hindi?
- Prashant Kumar
Delhi Crime Season 2 Review
Liger Movie Review
0 टिप्पणियाँ